Yaad Shayari In Hindi | याद शायरी इन हिंदी 2023
Yaad Shayari In Hindi 2023

तुम याद नहीं करते
हम तुम्हे भुला नहीं सकते
तुम्हारा और हमारा रिश्ता
इतना खूबसूरत है
तुम सोच नहीं सकते
हम बता नहीं सकते
अक्सर जब हम उनको याद करते हैं
अपने रब से यही फरयाद करते हैं
उम्र हमारी भी लग जाये उनको क्योंकी
हम उनको खुद से ज्यादा प्यार करते हैं.
याद शायरी इन हिंदी
कभी याद आती है कभी
उनके ख्वाब आते है
मुझे सताने के सलीके
तो उन्हें बेहिसाब आते है !
अपने गम में भी नायाब खजाना ढूंढ लेते हैं,
हम तुम्हें याद करने का बहाना ढूंढ लेते हैं
Yaad Shayari for girlfriend
वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं,
वह मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं
वह यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं!
यकीन करो मेरा, लाख कोशिशें कर चुका हूँ मैं
ना सीने की धड़कन रुकती है, ना तुम्हारी याद।
Yaad Shayari Hindi Me
मोहब्बत का सारा क़ुसूर अपने सर पर रखता हूं
तू मेरी जिन्दगी में रहे न रहे,तेरे खत, तेरी यादें
हमेशा सलामत रखता हूं.
गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
तो तेरी याद ने सोने न दिया.
Yaad Shayari In Hindi
मुझको तुम्हारी याद“कहाँ से कहाँ ले
आई,“हर तरफ़ सिर्फ़ तन्हाई ही तन्हाई,
“मेरी साँसो में सिर्फ़ तुम ही तुम हो,
“Plz wapis आओ,
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।