Good Night Shayari In Hindi | गुड नाईट शायरी इन हिंदी 2023
Good Night Shayari in Hindi 2023

जितनी खूबसूरत ये रात है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हों
जितनी भी खुशियां आज आपके पास है,
उससे भी अधिक आने वाला कल में हो
शुभ रात्रि
बहुत दूर है तुम्हारे घर से
हमारे घर का किनारा
पर हम हवा के हर झोके से
पूछ लेते हैं
क्या हाल है तुम्हारा
शुभ रात्री
गुड नाईट शायरी इन हिंदी
पूनम की रात में चांद बदल जाता है।
वक्त के साथ इंसान बदल जाता है,
सोचते है कि आपको तंग ना करें
मगर सोचते सोचते प्लान बदल जाता है
शुभ रात्रि
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नही होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आंखों से परदे तो गिरा दीजिए।
Latest Good Night Shayari for Lover in Hindi
जब आपका नाम जुबान पर आता है,
पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे दिल को,
कि चलो कोई तो है अपना, जो
हर वक्त याद आता है
शुभ रात्रि
जो मिल गई उसे फिर खोने नही देना,
हंसते हुए चेहरे को कभी रोने नही देना,
हम तो सात जन्मों के लिए बस तुम्हारे हैं,
यह दिल हमें किसी और का होने नही देना।
Heart Touching Good Night Shayari Hindi Mein
इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए,
एक नजर देखा और बस आपके ही हो गए,
आँख खुली तो पता चला देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उसी सपने में खो गए।
शुभरात्रि।
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये जरा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आँखों के परदे गिरा दीजिए।
शुभरात्रि।
Romantic Good Night Shayari for Cute Love
फूलों की महक को चुराया नही जाता,
चांद की रोशनी को छुपाया नही जाता,
कितने भी दूर रहो ये दोस्त तुम,
दोस्ती में आप जैसे दोस्त को
भुलाया नही जाता।
उम्मीद के कई फूलं खिले
हर खुशी आपको मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है मेरी आज रात की
शुभकामना
शुभ रात्रि