Zindagi Shayari In Hindi | जिंदगी शायरी इन हिंदी 2023
Zindagi Shayari in Hindi 2023

तेरे ना होने से ज़िंदगी में,
बस इतनी सी कमी रहती है,
मैं लाख मुस्कुराऊँ फिर भी,
इन आँखों में नमी रहती है
कभी कहा करते थे कि रोने से नसीब नही बदला करते,
बस वही तसल्ली ने जिन्दगी भर हमे रोने ना दिया
हिंदी में जिंदगी शायरी
कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है
तुझमे छिपे हैं मेरी ज़िन्दगी के हजारों राज
तुझे वास्ता ज़िन्दगी का ज़रा खुद का ख्याल रख
Shayari On Zindagi in Hindi
देख उनको चश्म-ए-नम,
मैं खुश हुआ हूँ आज यूँ
है अभी उम्मीद-ए-उल्फत,
कायम अपने दरमियां
सलीका हो अगर भीगी हुई,
आँखों को पढ़ने का
तो फिर बहते हुए आँसू भी,
अक्सर बात करते हैं
Zindagi Par Shayari in Hindi for Girlfriend
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की
जैसे ये ज़िंदगीए ज़िंदगी नही कोई इल्जाम है!
जिनके प्यार बिछड़े है उनका सुकून से क्या ताल्लुक़,
उनकी आँखों में नींद नहीं,
सिर्फ आँसू आया करते है
Zindagi Shayari in Hindi for Facebook
मुझे ज़िन्दगी का इतना तजुर्बा तो नही
पर सुना है सादगी में लोग जीने नही देते!
टपक पड़ते हैं आँसू जब तुम्हारी याद आती है,
ये वो बरसात है जिसका कोई मौसम नहीं होता