Intezaar Shayari In Hindi | इंतज़ार शायरी इन हिंदी 2023
Intezaar Shayari for Hindi 2023

झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया
वो जान ही न पाए जज्बात मेरे,
मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया।
मोहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं,
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं,
मुद्दतें बीत जाती है किसी के इंतज़ार में,
यह सिर्फ पल दो पल का काम नहीं।
इंतज़ार शायरी हिंदी में
पल भर का प्यार और बरसों का इंतज़ार,
जैसे कोई अपना ही अपने घर को लूट रहा है.
अजीब है दास्तां मेरे प्यार की
सिर्फ चंद रोज़ का साथ,
फिर उम्र मैंने अपनी
उसके इंतज़ार में काट दी
Best Shayari on intezaar Hindi
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।.
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो
प्यार का तालुक भी अजीब होता है,
आँसू मेरे थे सिसक रहा था वो.
Best 2 Line Intezaar Shayari
तेरा ख़याल तेरा इंतेज़ार करते हैं
हम अपने आपको ख़ुद बेक़रार करते हैं
ये फ़ासला भी मोहब्बत में लुत्फ़ देता है
जब इंतेज़ार में हम इंतेज़ार करते हैं
Intezaar Shayari In Hindi
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
हर कदम हर पल साथ है दूर होकर भी हम आपके पास है ,
आपको हो न हो पर हमे आपकी कसम,आपकी कमी का
हर पल एहसास है .