Good Night Wishes In Hindi | गुड नाईट विशेस इन हिंदी 2023
Good Night Wishes in Hindi 2023

जिंदगी एक रात है
जिसमें न जाने कितने ख़्वाब हैं
जो मिल गया वो अपना है
जो टूट गया वो सपना है
शुभ रात्रि
रिश्ते वो नहीं, जिसमें रोज बात हो
रिश्ते वो भी नहीं, जिसमें रोज साथ हो
रिश्ते तो वो हैं, जिसमें कितनी भी दूरियां क्यों ना हों
लेकिन दिल में हमेशा उनकी याद हो
Good Night
गुड नाईट विशेस इन हिंदी
यूँ खाली पलकें झुका देने से
नींद नहीं आती
सोते वही लोग है जिनके पास
किसी की यादें नहीं होती
Good Night
तुम्हारे दिल की चुभन
भी जरूर कम होगी
किसी के पांव से काँटा
निकाल कर देखो
शुभ रात्रि
Good Night Wishes Hindi
आज जिन्दा हैं कल गुजर जाएंगे
कौन जानता है कब बिछड़ जाएंगे
नाराज ना होना हमारी शरारतों से
ऐ दोस्त यह वो पल है
जो कल बहुत याद आएंगे
शुभ रात्रि
अगर जनून होता तो शायद पा लेता तुमको
बड़ी आसानी से यह इश्क़ था
इसलिए बातें अनकहीं ही रह गयी
कुछ बातें उनकहीं सी
मेरे दिल में ही दबी रह गयी
शुभ रात्रि
Good Night Wishes in Hindi for Father
I Miss You
आपको मिस करना रोज की बात हो गयी
आपको याद करना आदत की बात हो गयी
आपसे दूर रहना किस्मत की बात हो गयी
मगर इतना समझ ऐ मेरे प्यारे अजीज कि
आपको भूलना, बस के बाहर की बात हो गयी
शुभ रात्रि
आप तो हो ही एक फूल की तरह
कोमल खूबसूरत और प्यारे
इसलिए ये आपके लिए
Good Night
गुड नाईट विशेस इन हिंदी
हर किसी के लिए दुआ किया करो
क्या पता किसी की किस्मत
तुम्हारी दुआ का इंतज़ार कर रही हो
शुभ रात्रि
जिंदगी में ख़तम होने जैसा
कुछ नहीं होता
हमेशा एक नई शुरूआत
आपका इंतज़ार करती है
गुड नाईट