Bewafa Shayari In Hindi | बेवफा शायरी इन हिंदी 2023
Bewafa Shayari Hindi 2023

अगर मोहब्बत की तिजारत का इतना शौक है
तो ये बात भी जान लो दोस्तों
यहाँ वफ़ा का कोई मोल नहीं होता
और बेवफाई बहुत अनमोल होता है
दिल के दरिया मे धड़कन की कश्ती है,
ख्वाबो की दुनिया मे यादो की बस्ती है,
मोहब्बत के बाज़ार मे चाहत का सौदा,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफ़ाई सस्ती है!!
बेवफा शायरी इन हिंदी
हर भूल तेरी माफ़ की
हर खता को तेरी भुला दिया
गम है कि, मेरे प्यार का
तूने बेवफा बनके सिला दिया
दर्द ही सही मेरे इश्क़ का इनाम तो आया
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने
यूँ ही सही उसके लबों पे मेरा नाम तो आया
Bewafa Shayari Hindi 2023 Collection
मने तो अपनी मोहब्बत का इज़हार किया,
मगर उसने फिर भी ना हमारा एतबार किया,
मैं तो जहाँ से लड़ा, एक उसकी खातिर,
उस बेवफा ने शिकवा फिर भी हज़ार किया!
न रहा कर उदास ऐ दिल
किसी बेवफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में
तेरा सबकुछ उजाड़ के।
Bewafa Shayari In Hindi Language Font
रुसवाईयों की बात क्यों करते हो
तन्हाईयों में याद क्यों करते हो।।
वफा नहीं करना तो कोई बात नहीं
बेवफाई की बात क्यों करते हो।
जल-जल के दिल मेरा जलन से जल रहा,
एक अश्क मेरे आँख में मुद्दत से पल रहा,
जिसका मैं कर रहा हूँ घुट-घुट के इंतजार,
वो बेवफा ना आई मेरा दम निकल रहा।
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली
खुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही,
मेरे न सह
किसी के दिल में बसे तो सही।
रात की गहरा आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई।