Attitude Shayari In Hindi | ऐटिटूड शायरी इन हिंदी 2023
Attitude Shayari In Hindi 2023

जब तक शांत हू शोर कर लो,
क्यू की, जब मेरी बारी आयेगी
आवाज़ भी नही निकाल पाओगे.
वैसे तो पूरी दुनिया हमारी दीवानी है,
हाँ भूल गए है कुछ लोग औकात अपनी,
वक्त रहते उन्हें उनकी औकात याद दिलानी है.
ऐटिटूड शायरी इन हिंदी
बेटा दुश्मनी अपनी औकात
वालों से कर बाप से नही.
तुम मिलोगे सबसे मगर
हमारी ही तलाश में.
Royal attitude shayari 2023
अमीरी मायने नही रखती साहब
कारनामे हैसियत बताते हैं.
शुक्र कर पगली
मैं तेरे अलावा किसी और लड़की की तरफ नही देखता
वरना पता नही हर गली मे मेरे कितने ससुराल होते.
Smoking Man Attitude Shayari in Hindi
बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी
मुझे झुकाने मे बेटा
तू तो कोशिश भी मत करना
तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे.
एक वो पगली हैं जो मुझे समजती नहीं.
और यहाँ जमाना मेरे स्टेटस को
देख के दीवाना हुआ जा रहा है.
Royal Rajput Attitude Shayari For Boys in Hindi
कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें
साला कोई निकाल के तो देखे.
ज़िन्दगी से हम अपनी
कुछ उद्धार नहीं लेते,
कफ़न भी लेते है,
तो अपनी ज़िन्दगी देकर.
PrevNext ➤