Aansu Shayari In Hindi | आँसू शायरी इन हिंदी 2023
Aansu Shayari In Hindi 2023

हमारे आंसू पोछ कर वो मुस्कुराते हैं,
ऐसी अदा से वो दिल को चुराते हैं
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को,
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं
आंसू जो गई गुजरी उलफत की निशानी हे,
मेरे लिए मोती है उनके लिए पानी है
जिस तरह से हँस रहा हु मै पी के अश्क़ ए ग़म,
यु दूसरा हसे तो कलेजा निकल पड़े
आँसू शायरी इन हिंदी
खामोश रहने दो लफ़्ज़ों को,
आँखों को बयाँ करने दो हकीकत
अश्क जब निकलेंगे झील के,
मुक़द्दर से जल जायेंगे अफसाने
आँसू आ जाते हैं आँखों में रोने से पहले,
हर ख्वाब टूट जाते हैं सोने से पहले
इश्क़ है गुनाह ये तो समझ गए,
काश कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले
आँखों में आँसू शायरी हिन्दी में – आंसू पर गजल
इस जहाँ में किसी से कभी प्यार मत करना,
अपने कीमती आँसू इस तरह बर्बाद मत करना,
कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते हैं,
फूलों पर कभी तुम ऐतबार मत करना।
अपनी तो ज़िन्दगी ही अजीब कहानी है,
जिस चीज़ को चाहा वह बेगानी है
हस्ते हैं तो सिर्फ दुनिया के लिए,
वरना इन आँखों मैं तो सिर्फ पानी ही पानी है
Aansoo shayari in hindi
आप दिन रात हमें सोने नहीं देते,
ख्वाबों में भी अपना होने नहीं देते
तोड़ते हो दिल दुश्मनी भी करते हो,
रोना चाहे हम तो हमे रोने भी नहीं देते
आती नही वो पर निसानी भेज देती हैं,
दास्तां पुरानी ख्वाबो में भेज देती हैं,
उनके यादो के मंजर कितने मिठे है,
आखो में कभी-कभी पानी भेज देती हैं।
Latest Ashq Shayari 2023
आँसू को कभी ओस का क़तरा न समझना,
ऐसा तुम्हें चाहत का समुंदर न मिलेगा।
रोते रहे सारी रात तकिये में मुँह छिपाए,
गम को हल्का करते है आँसुओं को आँखों से बहाये
क्या पता था मेरा रोना किसी को इतना भायेगा,
मुझे रुलाने की लिए वो हर पल याद आएगा