Aankhein Shayari In Hindi | आँखें शायरी इन हिंदी 2023
Aankhen Shayari in Hindi 2023

हम भटकते रहे थे अनजान राहों में,
रात दिन काट रहे थे यूँ ही बस आहों में
अब तमन्ना हुई है फिर से जीने की हमें,
कुछ तो बात है सनम तेरी इन निगाहों में
ज़ुबान खामोश आँखों में नमी होगी,
बस यही दस्ताने ज़िन्दगी होगी
भरने को तो हर ज़ख़्म भर जायेगा,
पर कैसे भरेगी वो जगह जहाँ तेरी कमी होगी
आँखें शायरी इन हिंदी
अश्क आँखों में मेरी देख के रोते क्यों हो,
दिल भर आता है तो फिर मुझ को रूलाते क्यों हो
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है.
नज़र और निगाह पर शायरी – आँखों पर शायरी
हमारे शहर आ जाओ… सदा बरसात रहती हैं,
कभी बादल बरसते हैं कभी आँखे बरसती हैं
आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए.
हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी !
निगाह शायरी हिंदी
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
ना जाने क्या बात थी उनमे और हम में
साड़ी महफ़िल भूल गये बस वो चेहरा याद रहा
कुछ कहना चाहती है तुम्हारी आँखे,
मुझे अपना बनाना चाहती है तुम्हारी आँखे
Hindi Aankhein Shayari images download free
नशीली आँखों से जब वो देखती हैं,
हम घबराकर आँखे झुका लेते हैं,
क्यों मिलाये उन आँखों से आँखे,
सुना है वो आँखों से ही अपना बना लेते हैं
न चाँद न तारे,
बस देखे तो आपकी आँखें
इन आँखों में डूब जाना है,
और प्यार की लहरों को पार कर जाना है